डॉ. तोमिओ मिज़ोकामि -
12 मई 1941 को जापान के कोबे शहर में जन्म हुआ । मार्च 1965 में ओसाका में भारतीय अध्ययन विभाग से स्नातक की उपाधि ली। जुलाई 1965 से लेकर मार्च 1968 तक इलाहाबाद में हिन्दी और विश्व भारती से बंगाली भाषा की शिक्षा प्राप्त की। अप्रैल 1968 में ओसाका विदेशी भाषा अध्ययन विभाग में बतौर शोध सहायक नियुक्त हुए। अप्रैल 1972 में लेक्चरर के पद पर प्रोन्नत हुए । अक्टूबर 1974 से लेकर मई 1976 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से एम.ए. कम्पोजिट की उपाधि ली । जनवरी 1977 में एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पद पर प्रोन्नत हुए। अप्रैल 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय के आधुनिक भारतीय भाषा विभाग से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। जुलाई 1989 से मई 1990 तक शिकागो विश्वविद्यालय में विजिटिंग स्कॉलर के रूप में रहे। जनवरी 1990 में ओसाका विश्वविद्यालय में अपने विभाग में प्रोफ़ेसर के पद पर प्रोन्नत हुए। जून से अगस्त 1994 तक कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में समर इंटेंसिव कोर्स में पंजाबी भाषा पढ़ायी। मार्च 2007 में ओसाका विश्वविद्यालय में अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। अप्रैल 2007 में प्रोफ़ेसर एमिरिटस का स्थान मिला ।
वर्तमान में कंसाई जापान-इंडिया कल्चरल सोसाइटी, कोबे के अध्यक्ष हैं। लंदन में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में वर्ष 1999 में छठा 'विश्व हिन्दी सम्मान' मिला। दिल्ली में विश्व हिन्दी एवं संस्कृति अलंकरण समारोह 2001 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. श्री विष्णुकान्त शास्त्री द्वारा 'हिन्दी रत्न सम्मान' मिला । भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा 2002 में 'जॉर्ज ग्रियर्सन सम्मान' मिला । दिल्ली की पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा 2006 में प्रशस्ति-पत्र मिला । मध्य प्रदेश के राज्यपाल डॉ. श्री बलराम जाखड़ द्वारा 2006 में भोपाल में 'भारत भाषा भूषण सम्मान' मिला । स्टाइन सभागार, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नयी दिल्ली में 2009 में 'जयजयवन्ती सम्मान' मिला । ढाका में 2013 में प्रधानमन्त्री शेख हसीना द्वारा 'फ्रेंड्स ऑफ़ लिबरेशन वार ऑनर सम्मान' मिला। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा राष्ट्रपति भवन में 2018 में 'पद्मश्री सम्मान' से सम्मानित किये गये ।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review