Ved Prakash Singh
वेदप्रकाश सिंह
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में 5 अप्रैल 1983 को जन्मे वेदप्रकाश सिंह की समस्त शिक्षा दिल्ली में हुई । दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक बाल विद्यालय में आरम्भिक शिक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा भी सरकारी माध्यमिक बाल विद्यालय में सम्पन्न हुई। विद्यालयी शिक्षा के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनन्द महाविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की शिक्षा पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर से एम.फ़िल. की उपाधि प्राप्त की। इसके उपरान्त जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की ।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले कई महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य करने के उपरान्त कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज़ में तदर्थ प्रवक्ता पद पर अध्यापन कार्य किया। अब जापान के ओसाका विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता पद पर अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
आधुनिक साहित्य में उपन्यास, कहानी और कविता अध्ययन के विशेष क्षेत्र रहे हैं। साथ में पत्र-पत्रिकाओं में समीक्षा और शोधपूर्ण लेखन का कार्य भी समय-समय पर करते रहे हैं। चार पुस्तकें प्रकाशित हैं। साथ ही दो पुस्तकों के अनुवाद कार्य से भी जुड़े ।
ई-मेल : vedprakashsinghmp@gmail.com