गीत पुनर्नव - 'गीत पुनर्नव' जीवन का गीत है, आशा का संगीत है और शान्ति की खोज में दर-दर भटकते प्राणियों का अत्यन्त आत्मीय मन-मीत है। विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना ने न जाने कितनों से उनके अपने छीन लिये। न जाने कितनों को नैराश्य काले-अँधेरे साये ने घेर लिया, अवसाद के गहन गर्त में धकेल दिया। उन्हें जीवन-यापन के लिए एक नयी स्वस्थ-सन्तुलित दृष्टि देगा 'गीत पुनर्नव'। जीवन बहती धारा है, कारा क्यों बने? उसे निरन्तर प्रवहमान रहना चाहिए, गत्यावरोध दूर करने में समर्थ होना चाहिए। इसी आश्वस्ति और आत्मिक सन्तुष्टि के खुलते झरोखे हैं यहाँ, जो निश्चय ही हर संवेदनशील मन को छू लेंगे। साथ ही उस राहत भरी दुनिया में ले जायेंगे, जहाँ जीवन की सरगम है। इस यथार्थ बोध में जीवन की प्रस्तर-शिलाओं से निःसृत होती वह वारिधारा है, जो समस्त दाह-ताप के निवारण में सक्षम है।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review