Naresh Kaushik

नरेश कौशिक

नरेश कौशिक (अनुवादक) पिछले 30 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। 'हंस' पत्रिका में पहली कहानी ‘गाँठें’ शीर्षक से प्रकाशित हुई । इसके बाद हिन्दी अकादमी, दिल्ली की 'इन्द्रप्रस्थ भारती', 'कथादेश', 'वागर्थ', 'परिकथा', 'पाखी' और हरियाणा साहित्य अकादमी की 'हरिगंधा' जैसी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं के साथ ही 'जानकीपुल' आदि हिन्दी ब्लॉग पर रचनाओं का प्रकाशन ।

पहला कहानी-संग्रह : मौसमों की खुशबू एक प्रतिष्ठित प्रकाशन से शीघ्र प्रकाशय ।

विशेष : हरियाणा में लिंगानुपात की समस्या और उसके चलते दूसरे प्रान्तों से ख़रीदकर बहुएँ लाने की कुप्रथा पर लिखी और ‘इन्द्रप्रस्थ भारती' पत्रिका में प्रकाशित कहानी 'मोलकी' पर दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की में नाटक का मंचन ।

सम्प्रति : दक्षिण एशिया की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया' (पीटीआई) की हिन्दी सेवा 'भाषा' में पिछले 24 सालों से कार्यरत ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter