प्रतिज्ञा - 'प्रतिज्ञा' भारतीय उपन्यासकार प्रेमचन्द द्वारा लिखित एक सामाजिक उपन्यास है। यह कठिन और दम घुटने वाली परिस्थितियों के बीच रहने वाली एक भारतीय महिला की मजबूरी और नियति को दर्शाती है। उपन्यास का मुख्य पात्र अमृतराय जोकि विधुर है, एक विधवा से विवाह करना चाहता है ताकि उस युवती का जीवन नष्ट न हो। उपन्यास की कथा नायिका पूर्णा आश्रयहीन विधवा है। समाज का एक जाहिल वर्ग उसके इस रूप के प्रति दया भावना प्रदर्शित कर उस पर अनचाहे अपनेपन का दबाव डालना चाहता है। उपन्यास में प्रेमचन्द ने विधवा समस्या को नये रूप में प्रस्तुत किया है एवं विकल्प भी सुझाया है।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review