नये बादल - 'नये बादल' कथाकार मोहन राकेश का प्रतिनिधि कहानी-संग्रह है। 1957 ई. में इसका प्रथम संस्करण भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित हुआ था। इसमें संग्रहीत सोलह कहानियों ने हिन्दी कहानी को एक नयी ऊर्जा प्रदान की थी। आज तक उत्कृष्ट हिन्दी कहानियों की चर्चा होने पर 'उसकी रोटी', 'मलबे का मालिक', 'नये बादल', 'अपरिचित' और 'सीमाएँ' जैसी कहानियाँ उद्धृत की जाती हैं। देश विभाजन की महात्रासदी और मानव नियति के दारुण संघर्ष को चित्रित करने वाली रचना 'मलबे का मालिक' तो हिन्दी की कालजयी कहानी मानी जाती है। 'नये बादल' की भूमिका में लेखकीय दायित्व का उल्लेख करते हुए मोहन राकेश कहते हैं, "... हमारी पीढ़ी ने यथार्थ के अपेक्षाकृत ठहरे हुए अर्थात वैयक्तिक और पारिवारिक रूप को अपनी रचनाओं में अधिक स्थान दिया है। निरन्तर कुलबुलाते और संघर्ष करते हुए सामाजिक पार्श्व का एक व्यापक भाग अक्रूरता रहा है, जिसकी पहचान और पकड़ हमारे लेखकीय दायित्व का अंग है।" स्वयं राकेश ने इस दायित्व का निर्वाह भली प्रकार किया है, ऐसा इस संग्रह की कहानियों के आधार पर (भी) कहा जा सकता है। राकेश की ये कहानियाँ वर्तमान हिन्दी कहानी के तमाम विमर्शो की ज़मीन तैयार करने में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। 'उसकी रोटी' की बालो की जीवन गाथा में समकालीन स्त्री-विमर्श के कई आयाम पढ़े जा सकते हैं। 'सीमाएँ' को भी इस सन्दर्भ में जोड़ सकते हैं। मोहन राकेश इस कहानी के प्रारम्भ में लिखते हैं—"इतना बड़ा घर था, खाने पहनने और हर तरह की सुविधा थी, फिर भी उमा के जीवन में एक बहुत बड़ा अभाव था जिसे कोई चीज़ नहीं भर सकती थी।" जीवन के स्वभाव और अभाव का अंकन करने में मोहन राकेश बेजोड़ हैं। प्रस्तुत है 'नये बादल' का पुनर्नवा संस्करण। नये बादल – प्रकाशकीय - भारतीय ज्ञानपीठ को यह गौरव प्राप्त है कि उसने अपने स्थापना काल से लेकर आज तक प्रत्येक पीढ़ी के श्रेष्ठ रचनाकारों को प्रकाशित एवं प्रतिष्ठित किया है। मौलिकता, प्रतिभा और रचनात्मक सामर्थ्य को पहचानने में ज्ञानपीठ की दृष्टि अचूक रही है। ज्ञानपीठ ने अनेक रचनाकारों की पहली पहली पुस्तकें प्रकाशित की और कालान्तर में ये रचनाकार अपने-अपने क्षेत्र के यशस्वी हस्ताक्षर सिद्ध हुए। मोहन राकेश ऐसे ही विलक्षण रचनाकारों में से एक हैं। कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, निबन्धकार आदि रूपों में मोहन राकेश ने नये प्रस्थान निर्मित किये हैं। मोहन राकेश की परवर्ती पीढ़ियों पर उनका प्रभाव यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि मोहन राकेश जैसे लेखक पर 'कालातीत' विशेषण शत-प्रतिशत खरा उतरता है। जो रचनाकार अपने समय और समाज को 'यथासम्भव समग्रता' में देखता और चित्रित करता है, उसका लेखन आने वाले समयों के लिए भी सार्थक बना रहता है। मोहन राकेश ने विराट मानवीय नियति के विस्तार में जाकर जीवन की इकाइयों का मूल्यांकन किया है। व्यक्ति और समाज के जाने कितने संवाद और विसंवाद उनकी रचनाओं में प्राप्त होते हैं। ‘अस्मिता-विमर्श' के इस युग में मोहन राकेश की अनेक रचनाएँ व्यक्ति की अस्मिता का संवेदनात्मक परीक्षण करती हैं। 'नये बादल' मोहन राकेश का प्रतिनिधि कहानी संग्रह है जो 1957 में प्रथम बार भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित हुआ था। इस उत्कृष्ट कहानी-संग्रह का पुनर्नवा संस्करण प्रकाशित करते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता है। विश्वास है स्तरीय साहित्य के अनुरागी पाठक और विशेषकर मोहन राकेश के प्रशंसक इस पुनर्नवा संस्करण का हृदय से स्वागत करेंगे। - अप्रैल 2009 रवीन्द्र कालिया, (निदेशक, भारतीय ज्ञानपीठ)
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review