Amrit Lal Khanna
अमृत लाल खन्ना
दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में अंग्रेज़ी भाषा शिक्षण हेतु सामग्री निर्माण एवं शिक्षक प्रशिक्षण परियोजनाओं के साथ जुड़े हैं। विद्या भवन सोसायटी उदयपुर (राज.) की कई परियोजनाओं से लम्बे समय से जुड़े हैं। डॉ. खन्ना की विशेष रुचि प्रायोगिक भाषा विज्ञान, सामग्री निर्माण, मूल्यांकन एवं आकलन में है । इन क्षेत्रों में उनके काफ़ी लेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप एन.सी.ई.आर.टी. व भारत के कई राज्यों की एस.सी.ई.आर.टी. के साथ काम करते रहे हैं। डॉ. खन्ना अंग्रेज़ी पत्रिका ‘फॉरटेल’ के मुख्य सम्पादक हैं एवं प्रो. अग्निहोत्री के साथ डॉ. खन्ना 'लेंग्वेज एंड लेंग्वेज टीचिंग' पत्रिका का भी सम्पादन करते हैं ।