Manish Jain
मनीष जैन अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (AUD) के शिक्षा विभाग में प्राध्यापक हैं और उन्होंने लगभग एक दशक तक विद्यालय में अध्यापन किया है। उनका शैक्षणिक और शोध कार्य शिक्षा के इतिहास और राजनीति, शिक्षा नीतियों, समाज-विज्ञान और नागरिक शिक्षा की पाठ्यचर्या और पाठ्यपुस्तकों की राजनीति, अध्यापक शिक्षा तथा तुलनात्मक शिक्षा के इर्द-गिर्द रहा है।
ई-मेल : manish@aud.ac.in