Shivani Nag
शिवानी नाग अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली के स्कूल ऑफ एजुकेशन स्टडीज़ में सहायक प्राध्यापक हैं। वे पिछले एक दशक से शिक्षा और सामजिक मसलों पर लेखन एवं एक्टिविज्म से जुड़ी हुई हैं। उनके लेखन, अध्यापन और शोध के मुख्य विषय हैं: 'क्रिटिकल और फैमिनिस्ट पेडागॉजी' (आलोचनात्मक और नारीवादी शिक्षणशास्त्र), बहुभाषी शिक्षण, शिक्षा में हाशिए का समावेश और ज्ञान और सीखने के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धान्त ।
ई-मेल : shivani@aud.ac.in