Vijaydan Detha

विजयदान देथा

विजयदान देथा, जिन्हें उनके मित्र प्यार में बिज्जी कहने हैं, राजस्थानी के प्रमुख लेखक हैं। वे हिन्दी में भी लिखते रहे हैं। देथा ने आठ सो से अधिक कहानियाँ लिखी हैं, जिनमें से अनेक का अनुवाद हिन्दी, अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में हो चुका है। राजस्थान की लोक कथाओं और कहावतों के संग्रह एवं पुनर्लेखन के क्षेत्र में विजयदान देथा का योगदान विश्व स्थार पर समादृन है। उनकी कहानियों पर आधारित तीन हिन्दी फिल्में - दुविधा, पहली और परिणीता - बन चुकी हैं और चरनदास चोर महिन अनेक नाटक लिखे और मंचिन हो चुके हैं। साहित्या अकादेमी तथा अन्य अनेक पुरस्कारों में सम्मानित।

कुछ प्रमुख कृतियाँ : बातारी फुलवारी (13 खंड), रूँख, दुविधा और अन्य कहानियाँ, उलझन, सपनप्रिया, अंतराल तथा राजस्थानी-हिन्दी कहावत कोश। राजस्थानी लोक गीत (6 भाग) का संकलन-सम्पादन ।