Vidyaniwas Mishra
जन्म : 01 अक्टूबर, 1948, गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में आठ वर्षों का अध्यापन अनुभव । भारतीय पुलिस सेवा से अवकाश प्राप्त। सचिव, विद्याश्री न्यास एवं अज्ञेय भारतीय साहित्य संस्थान न्यास समिति अध्यक्ष, श्री भारत धर्म महामण्डल। न्यासी, वेणी माधव ट्रस्ट । आचार्य विद्यानिवास मिश्र की स्मृति में स्थापित विद्याश्री न्यास के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, व्याख्यानों, सम्मान समारोहों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन। विद्यानिवास मिश्र स्मृति ग्रन्थमाला के अन्तर्गत अव तक 10 पुस्तकों के अतिरिक्त 'भूमध्य सागर से गंगा तट तक', 'क्या पूरब क्या पश्चिम', 'अज्ञेय मौन की अभिव्यंजना', 'धर्म की अवधारणा' एवं 'विद्यानिवास मिश्र संचयिता' का सम्पादन ।
सम्मान : सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (1994), हिन्दुस्तान समाचार का भाषा सम्मान (2014), सेवक स्मृति साहित्य श्री सम्मान (2016), वासुदेव द्विवेदी सम्मान (2017)।
सम्प्रति : विद्यानिवास मिश्र रचनावली (21 खण्डों में) का सम्पादन ।
वाराणसी में निवास ।
T.: 09415776312