Chandrakant Devtale

जीलखेड़ा (जिला बैतूल), मध्य प्रदेश में 7 नवम्बर 1936 को जन्म प्रारम्भिक शिक्षा बड़वाह तथा इन्दौर में होल्कर कॉलेज, इन्दौर से हिन्दी साहित्य में एम. ए. सागर विश्वविद्यालय से मुक्तिबोध पर | 1984 में पीएच.डी. 1961 से 1996 तक उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के तहत पन्ना, भोपाल, उज्जैन, पिपरिया, राजगढ़, रतलाम, नागदा तथा इन्दौर के कॉलेजों में अध्यापन शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर में हिन्दी विभागाध्यक्ष तथा डीन, कला संकाय, देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इन्दौर के पदों से सेवा निवृत्ति के बाद स्वतन्त्र लेखन तथा पत्रकारिता। दैनिक भास्कर, इन्दौर में छह वर्षों तक नियमित स्तम्भ लेखन।

कविताओं के अनुवाद प्राय : सभी भारतीय भाषाओं और कई विदेशी भाषाओं में भी महत्वपूर्ण अंग्रेजी, जर्मन, बांग्ला, उर्दू, कन्नड़ तथा मलयालम अनुवाद-संकलनों में कविताएँ। लम्बी कविता 'भूखण्ड तप रहा है' तथा संकलन 'उसके सपने' का मराठी में अनुवाद। प्रमुख हिन्दी कविता संकलनों में कविताएँ। ब्रेख्त की कहानी 'सुकरात का घाव' का नाट्य रूपान्तरण मराठी से अनुवाद, समीक्षा तथा सम्पादन में उल्लेखनीय कार्य ।

सम्मान : 'मुक्तिबोध फ़ेलोशिप' तथा 'माखनलाल चतुर्वेदी कविता पुरस्कार' तथा मध्य प्रदेश शासन 'द्वारा 'शिखर सम्मान'। उड़ीसा की 'वर्णमाला साहित्य संस्था' द्वारा 'सृजन भारती' सम्मान। अ.भा. मैथिलीशरण गुप्त सम्मान पहल सम्मान। भवमूर्ति अलंकरण सम्मान।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter