Mohammad Ali 'Sahil'
मोहम्मद अली 'साहिल'
मोहम्मद अली 'साहिल' का जन्म 12 अगस्त, 1964 को क़स्बा-बाबरपुर, जनपद इटावा, उ.प्र. में हुआ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान के साथ ही जनता महाविद्यालय, अजीतमल, इटावा से आपने बी.एससी. (कृषि) में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 1990 से आपने उ.प्र. पुलिस विभाग में गोपनीय सहायक पद से सेवा प्रारम्भ की तथा वर्तमान में लखनऊ में निरीक्षक (गोपनीय) के पद पर कार्यरत हैं।
बचपन से ही संगीत व साहित्य के प्रति लगाव ने कालान्तर में आपको मशहूर शायर बना दिया। पुलिस की नौकरी और शायरी दो मुखतलिफ़ राहों का सफ़र है परन्तु आप अपनी लगन व परिश्रम से दोनों राहों पर मज़बूती से चल रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा आपको वर्ष 2005 में सराहनीय सेवा सम्मान एवं वर्ष 2019 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़ा जा चुका है।
वर्ष 2012 में आपका ग़ज़ल-संग्रह पहला कदम एवं वर्ष 2014 में किरदार प्रकाशित हो चुका है तथा इन दोनों पुस्तकों को उत्तर प्रदेश राजकीय कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा फ़िराक़ गोरखपुरी व अकबर इलाहाबादी सम्मान (51-51 हज़ार रुपये की धनराशि सहित) हेतु चयनित कर इन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई महत्त्वपूर्ण सम्मान यथा-युवा रत्न, अवध गौरव, साहित्य जवाहर, ह्यूमन एवार्ड, काव्य मनीषी, सृजन स्वर्ण, शान-ए-उत्तर प्रदेश, रोटरी वर्ल्ड पीस एवार्ड, वरिस-ए-अवध, लखनऊ सेवा रत्न, यू.पी. गौरव, समाज सेवा रत्न, रवीन्द्रनाथ टैगोर, अवध कोहिनूर, साहित्य श्री व उत्तर प्रदेश गौरव जैसे अनेक सम्मान आपको प्राप्त हो चुके हैं। आपके साक्षात्कार व रचनाओं को देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं/रेडियो/दूरदर्शन व सोशल मीडिया आदि पर प्रकाशित व प्रसारित किया जा चुका है तथा सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रिय भी हैं।
आपके वीडियो ग़ज़ल एल्बम 'तेरी सूरत' को मशहूर म्यूज़िक कम्पनी 'टी-सीरीज़' द्वारा अपने यू-ट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। आप फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन व इंडियन परफार्मिंग राइट सोसाइटी के सदस्य भी हैं।
सम्पर्क : 34, हसन गार्डन कॉलोनी, कमता, चिनहट, लखनऊ-226028 (उ.प्र.)
मो.: 09415197772, 08181967009
ई-मेल : sahil7772@gmail.com