Sudhir Narain

सुधीर नारायण

सुधीर नारायण जी का जन्म 10 जुलाई 1941 को इलाहाबाद में हुआ। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम.ए., एल. एल.बी. किया। सन् 1962 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत प्रारम्भ की। दिनांक 04 फरवरी 1992 को इसी हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए । 09 जुलाई 2003 को सेवा से निवृत्त हुए । 20 फरवरी 2002 को उनकी नियुक्ति कावेरी जल विवाद प्राधिकरण में हुई। जिसका विघटन 2018 में हुआ ।

उनकी साहित्य एवं कला में आर्ट रुचि रही है। उन्होंने सात साल प्राइवेट आर्ट स्कूल में शिक्षा ग्रहण की तथा दो साल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से चित्रकला विभाग से डिप्लोमा किया। इस पुस्तक में दर्शित चित्र उनके बनाये हुए हैं।

उनकी लिखित दो अन्य पुस्तकें 'अन्तर्यात्रा' एवं 'सुरसरिता' हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter