Knut Hamsun

क्नूत हाम्सन

१९२० के नोबेल पुरस्कार विजेता क्नूत हाम्सन (१८५९-१९५२) मध्य-नार्वे में स्थित ग्यूडब्रास्दाल (घाटी) में बसे एक किसान परिवार में पैदा हुए थे। बीसवीं शताब्दी के एकाधिक लेखक उनके उपन्यासों 'भूख' और 'पान' को आधुनिक औपन्यासिक विधा के मूलग्रन्थ मानते हैं।