Jerry Pinto

जेरी पिंटो

बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम कर रही स्वयंसेवी संस्था 'मेलजोल' से जुड़ने से पूर्व जेरी पिंटो गणित के शिक्षक, स्कूल लाइब्रेरियन, पत्रकार, स्तम्भ लेखक और अनुवादक रहे । 'एसाइलम' नाम से उनका एक कविता संग्रह प्रकाशित है। 'हेलेन द लाइफ एंड टाइम ऑफ़ ए 'हाइड्रोजन बॉम्ब' नामक उनकी किताब को वर्ष 2007 में सिनेमा पर लिखी गयी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने मराठी से अंग्रेज़ी भाषा में कई अनुवाद कार्य किये हैं। हाल ही में उन्होंने हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध कहानीकार और नाटककार स्वदेश दीपक की किताब 'मैंने मांडू नहीं देखा' का अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद किया है। उन्होंने गोवा पर लिखे गये आलेखों के एक चयन- 'रिफ्लेक्टेड ऑन वाटर' का सम्पादन किया है और नरेश फर्नांडिस के साथ " मिलकर अपने गृह नगर पर केन्द्रित ऐसी ही एक पुस्तक 'बॉम्बे मेरी जान' का सह-सम्पादन किया है। वर्तमान में जेरी पिंटो मुम्बई में रहते हैं