Devki Bhatt Nayak 'Deepa'

देवकी भट्ट नायक 'दीपा'


जन्म : 27 दिसम्बर, 1964, ग्राम बडोली जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड ।
माता : श्रीमती कमला देवी भट्ट ।
पिता : सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन रुद्रदत्त भट्ट।
शिक्षा : एम.ए. हिन्दी साहित्य, एम. ए. अंग्रेजी साहित्य, एम.ए. अर्थशास्त्र, बी.एड. पत्रकारिता।
सम्प्रति : उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका महारानी लक्ष्मीबाई शास. उ. मा. वि. क्रम - 2 (मा.शा. सदर नं. 1) सागर (म. प्र. ) ।
सम्बद्धता : प्रगतिशील लेखक संघ एवं स्थानीय साहित्यिक सांस्कृतिक- संस्थाओं से जुड़ाव, देश-प्रदेश के विभिन्न कहानी शिविरों में शिरकत, दैनिक आचरण, नवदुनिया एवं अन्य पत्र पत्रिकाओं में कहानी एवं कविताओं का प्रकाशन, आकाशवाणी सागर एवं दूरदर्शन भोपाल से कहानियों एवं कविताओं का प्रसारण ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter