Narendra Maurya

नरेन्द्र मौर्य

जन्म 1957, पिपरिया, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में । स्कूली शिक्षा और एम.कॉम. पिपरिया से ही । फिर दस साल तक समता आन्दोलन में हिस्सेदारी की। एक स्वयंसेवी संस्था किशोर भारती के साथ जुड़कर विभिन्न काम किये । भगतसिंह पुस्तकालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र शुरू किया।

1990 में दिल्ली आने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन और निस्टाड्स के तहत एक रिसर्च प्रोजेक्ट में काम किया। फिर 24 साल तक दैनिक अख़बार राष्ट्रीय सहारा के सम्पादकीय विभाग में काम किया। फ़िलहाल स्वतन्त्र लेखन और शायरी ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter