Asangghosh

असंगघोष का जन्म 29 अक्टूबर 1962 को मध्य प्रदेश के जावद क़स्बे में हुआ। अपने क़स्बे में ही स्थित मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से बी. कॉम. किया तदुपरान्त रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से एम.ए. (इतिहास) की पढ़ाई कर प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा यहीं से पीएच. डी. की, इग्नू से एम.ए. (ग्रामीण विकास) तथा एम. बी. ए. (मानव संसाधन) किया।

बैंक की नौकरी और उसके पश्चात शासकीय सेवा करते हुए सेवानिवृत्त । हिन्दी साहित्य की दलित धारा में सतत लेखन कार्य, अब तक हत्यारे फिर आयेंगे सहित दस कविता संग्रह प्रकाशित। आपकी कविताएँ एवं कहानियाँ महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं तथा अंग्रेजी, नेपाली, असमी, उड़िया, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी आदि भाषाओं में कविताओं का अनुवाद प्रकाशित। त्रैमासिक 'तीसरा पक्ष' का सम्पादन किया और मलय रचनावली के तीन सम्पादकों में से एक सम्पादक ।

सम्मान : म.प्र. दलित साहित्य अकादमी, उज्जैन द्वारा पुरस्कृत - 2002, सृजनगाथा सम्मान-2013, गुरु घासीदास सम्मान-2016, भगवानदास हिन्दी साहित्य पुरस्कार-2017, केशव पाण्डे कृति कविता सम्मान-2019, मन्तव्य सम्मान-2019।

'सम्पर्क : 'राजगृह', डी-1, लक्ष्मी परिसर, आलोक टॉवर के पास, हवा बाग कॉलेज के पीछे, कटंगा-गोरखपुर, जबलपुर -482001 (म.प्र.)

मो. : 08224082240

ई-मेल : asangghosh@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter