Sushobhit
सुशोभित
युवा कवि, वृत्तान्तकार, पत्रकार, अनुवादक ।
13 अप्रैल, 1982 को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जन्म । शिक्षा-दीक्षा उज्जैन से । अँग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर । एक साल पत्रकारिता की भी अन्यमनस्क पढ़ाई की । सिनेमा, साहित्य, धर्म-दर्शन, संगीत, खेल, कलाओं और लोकप्रिय संस्कृति में गहरी अभिरुचि । विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग, वेबसाइटों पर कविताएँ, निबन्ध, समालोचनाएँ प्रकाशित । सोशल मीडिया पर लोकप्रिय । वर्ष 2010 में संवाद प्रकाशन, मेरठ से स्पैनिश कवि फ्रेदरीको गार्सीया लोर्का के पत्रों के अनुवाद की एक पुस्तक प्रकाशित। सत्यजित राय के सिनेमा पर एक निबन्धाकार पुस्तक और प्रेम-विषयक गद्य गीतों का एक अन्य संकलन शीघ्र प्रकाश्य । अभिनेत्री दीप्ति नवल की आत्मकथा का सम्पादन भी कर रहे हैं।
कविता की यह पहली किताब ।
सम्प्रति-दैनिक भास्कर समूह की पत्रिका 'अहा ! ज़िन्दगी' के सहायक सम्पादक ।
Email: sushobhitsaktawat@gmail.com
सुशोभित सक्तावत, 11, अभिनव इन्क्लेव, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, अयोध्या बायपास, भोपाल