D. P. Yadav
जन्म उत्तर प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में।
शिक्षा : एम.एम.एच. महाविद्यालय, गाज़ियाबाद से स्नातक एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी से अंग्रेज़ी साहित्य में परास्नातक ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी। समाजसेवक, राजनीतिज्ञ, कई शैक्षणिक संस्थाओं एवं उद्योगों के संस्थापक । जन सरोकारों और सिद्धान्तों की राजनीति के लिए देश भर में बहुचर्चित । बॉलीबॉल के राष्ट्र स्तरीय एवं कबड्डी के राज्य स्तरीय खिलाड़ी रहे।
राजनैतिक यात्रा : एम.एम.एच. महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद से राजनीति में पदार्पण। 1985 में निर्विरोध शर्फाबाद ग्रामसभा के प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। 1987 में बिसरख के ब्लॉक प्रमुख चुने गये। 1989 में बुलन्दशहर सीट से निर्वाचित होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य (विधायक) बने और तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मन्त्री बनाये गये। तब से लेकर कुल चार बार विधायक, एक बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद चुने गये। संसदीय कार्यकाल के दौरान कई महत्त्वपूर्ण संसदीय कमेटियों के सदस्य बनाये गये।
विधायक, मन्त्री, सांसद रहते हुए जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरने एवं जनकल्याण के अनेक कार्य कराने के कारण समाज में विशेष सम्मान एवं ख्याति । अपने क्रान्तिकारी विचारों और चलाग-लपेट भाषण शैली के कारण युवाओं में खासे लोकप्रिय ।
प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम एवं मानव मात्र के प्रति करुणा उनकी कविताओं में प्रकट हुई है। कविता को आमजन की पीड़ा से जुड़ने का सशक्त माध्यम मानते हैं।