Barmeshwar Rai
कविता संग्रह बातें तेरी भी मेरी भी के रचयिता बरमेश्वर राय का जन्म बिहार राज्य के भोजपुर जिले के एक किसान परिवार में हुआ। स्थानीय जितारा उच्च विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर इन्होंने साइंस कॉलेज पटना से इंटरमीडिएट तथा बी. आई.टी. सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की।
श्री राय क़रीब 17 वर्षों तक भारत में, 4 वर्षों तक कनाडा में और 21 वर्षों तक अमेरिका में अभियन्ता के रूप में कार्यरत रहे। इन्होंने कई विश्वविख्यात परियोजनाओं के कार्यान्वयन में योगदान किया, जिसमें लॉस ऐंजेलस का विश्व का सबसे महँगा और अत्याधुनिक सोफी स्टेडियम शामिल है।
श्री राय की साहित्यिक अभिरुचि में सन्त कबीरदास के दोहे, दुष्यन्त कुमार की कविताएँ और मशहूर पाक्षिक सारिका का पठन-पाठन और मन्थन शामिल रहा। फुरसत के क्षणों में, श्री राय कविताएँ और लघु कथाएँ लिखते रहे परन्तु इनके संकलन और प्रकाशन का प्रयास नहीं किया। कभी-कभार कॉलेज या अभियन्ता संघ की पत्रिकाओं में छपते रहे और मित्रों के बीच कविता पाठ करते रहे ।