Jagdish Vyom
जगदीश व्योम
जन्म : 01 मई 1960 ई., शम्भूनगला, फर्रुखाबाद (उ.प्र.)
शिक्षा : एम.ए., एम.एड., पीएच.डी. (लखनऊ विश्वविद्यालय से कन्नीजी
लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण) ।
कृतियाँ : शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं भाषाविज्ञानी डॉ. जगदीश व्योम लोक साहित्य, नवगीत, हाइकु, कविता, बाल साहित्य, व्यंग्य आदि पर विगत चालीस वर्ष से लेखन में सक्रिय हैं। हिन्दी हाइकु कोश ( 2022) ; कन्नौजी शब्दकोश (2022); कन्नौजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण (शोध ग्रन्थ): कन्नौजी लोकोक्ति एवं मुहावरा कोश; इन्द्रधनुष, भोर के स्वर (काव्य संग्रह); नवगीत 2013; हाइकु 2019; भारतीय बच्चों के हाइकु, नन्हा बलिदानी; डब्बू की डिबिया (वाल उपन्यास); सगुनी का सपना, तीन पैरों वाला चोर (बाल कहानियाँ); दो किशोर उपन्यास; आज़ादी के आसपास, कहानियों का कुनबा (कहानी संकलन); हिन्दी भाषा का व्याकरण (छह पुस्तकें): फुलवारी (बालगीत संकलन)।
विशेष : सिंगापुर तथा अमेरिका की साहित्यिक यात्राएँ; नवगीत की पाठशाला एवं कविता की पाठशाला पर लेखन कार्यशालाएँ; स्टेनफर्ड विश्वविद्यालय के रेडियो विभाग द्वारा साक्षात्कार एवं वार्ताएँ प्रसारित; ड्यूक विश्वविद्यालय अमेरिका के हिन्दी छात्रों के लिए दो महत्त्वपूर्ण लेखन कार्यशालाएँ; दिल्ली के विभिन्न सरकारी एवं पब्लिक स्कूलों के बच्चों के लिए सौ से अधिक रचनात्मक लेखन कार्यशालाएँ।
सम्मान / पुरस्कार : अभिव्यक्ति विश्वम द्वारा अनुभूति सम्मान: माइक्रोसाफ्ट विश्व भाषा पुरस्कार 2005, माधव अलंकरण सम्मान; प्रकाशिनी हिन्दी निधि, कन्नौज द्वारा सम्मानः श्री मधुर स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार 1999; शकुन्तला सिरोठिया बाल साहित्य पुरस्कार; भारतीय बाल कल्याण संस्थान, कानपुर द्वारा सम्मान सहित देश-विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान, कैलिफोर्निया, अमेरिका तथा सिंगापुर की संस्थाओं द्वारा सम्मान।
सम्प्रति: सम्पादक- 'अनन्य' (भारतीय कीसलावास न्यूयॉर्क की हिन्दी मासिक पत्रिका)। उप शिक्षा निदेशक (शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार) पद से सेवानिवृत्ति के उपरान्त स्वतन्त्र लेखन और वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा, संस्कृति व साहित्य के लिए अनेक योजनाओं में सक्रिय ।
सम्पर्क सूत्र : बी-12 ए/ 58 ए, धवलगिरि, सेक्टर-34, नोएडा-201307।
मो.: 9868504645)
ईमेल: jagdishvyom@gmail.com