Ramesh Dave

रमेश दवे - जन्म: 7 नवम्बर, 1935, को शाजापुर (म.प्र.) में। शिक्षा: इतिहास और अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए.। प्रकाशित कृतियाँ: 'काँच के दरख़्त का डर', ‘पिकासो के घोड़े हुसैन के घर' (कविता संग्रह); 'देह-दीक्षा' (कहानी-संग्रह); 'चीख़' (नाटक); 'समकालीन अफ्रीकी साहित्य', 'समकालीन रचना और विचार', 'शरद जोशी', 'कृष्ण बलदेव वैद गल्प का विकल्प' (आलोचना); स्वीडिश उपन्यासकार पॉर लागरक्विस्त का नोबेल पुरस्कृत उपन्यास 'बौना', ग्यारह देशों के 38 अफ्रीकी कवियों की कविताओं का संग्रह 'काले आदमी चलोगे नहीं चाँद पर' (अनुवाद); 'बच्चा बच्चा गाये' (बाल-कविताएँ), 'करतब लम्बू द्वीप में' (बाल उपन्यास); 'कुलबुली कूकी' (बाल रचनाएँ); 'शिक्षा में नवचिन्तन', 'शिक्षण प्रतिमान', 'गिजुभाई के शैक्षिक विचार और प्रयोग', 'मैं इस तरह नहीं पढूँगी', (शिक्षण सम्बन्धी) पुस्तकें आदि। विभिन्न सेमिनारों में भागीदारी। सम्मान पुरस्कार: नन्ददुलारे वाजपेयी आलोचना पुरस्कार, श्रेष्ठ कला आचार्य, मालव-रत्न, अभिनव शब्द-शिल्पी आदि। नेपाल, थाईलैण्ड, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस, इटली आदि विभन्न देशों का भ्रमण।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter