Vir Bharat Talwar

जन्म : 20 सितम्बर, 1947, जमशेदपुर (झारखण्ड)

शिक्षा : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से एम.ए. (हिन्दी) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएच.डी. । भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में दो बार फेलो। जे.एन.यू. में 24 वर्ष अध्यापन ।

1970 के दशक वामपन्थी आन्दोलन में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय । अलग झारखण्ड राज्य आन्दोलन के सिद्धान्तकारों में एक । तीन पत्रिकाओं-पटना से फिलहाल (1972-74), धनबाद से शालपत्र (1977-78) और राँची से झारखण्ड वार्ता (1977-78) का सम्पादन- प्रकाशन । आदिवासी इलाकों में बड़े बाँधों के विकल्प पर शोध तथा राँची विश्वविद्यालय में आदिवासी भाषाओं का विभाग खुलवाने में विशेष भूमिका ।

प्रकाशन : किसान, राष्ट्रीय आन्दोलन और प्रेमचन्द : 1918-22, राष्ट्रीय आन्दोलन और साहित्य, रस्साकशी, सामना (सभी वाणी प्रकाशन, नयी दिल्ली) । झारखण्ड के आदिवासियों के बीच, भारतीय ज्ञानपीठ। हिन्दू नवजागरण की विचारधारा: सत्यार्थ प्रकाश, राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द : प्रतिनिधि संकलन (सम्पादन), राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द (मोनोग्राफ), नक्सलबाड़ी के दौर में (सम्पादन), झारखण्ड आन्दोलन के दस्तावेज़, खण्ड 1, 2 और झारखण्ड में मेरे समकालीन ।

सम्मान : झारखण्ड के आदिवासियों द्वारा दिया 'भगवान बिरसा पुरस्कार' (1988-89) तथा 'झारखण्ड रत्न' की उपाधि से विभूषित (2003)।

ईमेल : virbharattalwar@gmail.com