Hariram Meena

हरिराम मीणा - राजस्थान के ज़िला सवाई माधोपुर के ग्राम बामनवास में 01 मई, 1952 को जन्म। राजस्थान विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री। अब तक दो कविता संकलन, एक प्रबन्ध काव्य, दो यात्रा वृत्तान्त, एक उपन्यास, आदिवासी विमर्श की एक पुस्तक तथा समकालीन आदिवासी कविता (सम्पादित) प्रकाशित। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से रचनाएँ व वार्ता आदि का प्रसारण। जयपुर दूरदर्शन के 'गश्त पर' एवं 'रूबरू' सीरियलों के लिए तथा ब्रिटिशकालीन आदिवासी संघर्षों पर विशेष शोध। इनकी पुस्तकें राँची, वर्धा, हैदराबाद, दिल्ली, जोधपुर एवं राजस्थान विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल। वन्यजीव संरक्षण के लिए पद्मश्री सांखला अवार्ड, डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान द्वारा महापण्डित राहुल सांकृत्यायन सम्मान एवं बिड़ला फ़ाउंडेशन के बिहारी पुरस्कार और विश्व हिन्दी पुरस्कार से सम्मानित।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter