Ravuri Bhardwaj
रावूरि भरद्वाज
जन्म : सन् 1927
सामान्य परिस्थितियों में जन्म लेकर, अभाव और दारिद्रय जैसे प्रतिकूल वातावरण में पलकर, अनेकानेक बाधाओं-कठिनाइयों का सामना कर, अनन्यतम स्तर तक पहुँचने वाले इने-गिने साहित्य-सर्जकों में कलाप्रपूर्ण डॉ. रावूरि भरद्वाज अग्रगण्य हैं।
उनकी विभिन्न विधाओं में कई कृतियाँ प्रकाशित हैं, तथापि कहानी और उपन्यास-रचना के क्षेत्र में उन्हें अद्वितीय सफलता मिली है। उनकी पहली कहानी 1943 में प्रकाशित हुई थी। तब से लेकर उन्होंने लगभग 500 कहानियाँ लिखीं जो उनकी अपनी विशिष्ट रचनाशैली और विचार-पद्धति का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनके अब तक 40 कहानी-संग्रह और 20 उपन्यास प्रकाशित हैं।
कई विश्वविद्यालयों और साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं ने उन्हें मानद उपाधियों से सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित किया ।
निधन : 18 अक्टूबर 2013