Shrinaresh Mehta
श्री नरेश मेहता -
ज्ञानपीठ पुरस्कार से विभूषित श्रीनरेश मेहता आधुनिक भारतीय साहित्य के शीर्षस्थ कवि, कथाकार और चिन्तक हैं।
15 फ़रवरी, 1922 को शाजापुर में जनमे श्री मेहता की लगभग पचास कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा उनकी प्रतिनिधि कविताओं का अन्यतम संकलन 'चैत्या' प्रकाशित हुआ है। उनके जीवन पर एक महत्त्वपूर्ण कृति 'उत्सव पुरुष : श्रीनरेश मेहता' (लेखिका-महिमा मेहता) भी ज्ञानपीठ से प्रकाशित है।
ज्ञानपीठ पुरस्कार के अतिरिक्त श्रीनरेश मेहता को मध्य प्रदेश शासन के राजकीय सम्मान, 'सारस्वत सम्मान', मध्य प्रदेश के 'शिखर सम्मान', उत्तर प्रदेश के 'संस्थान सम्मान', हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 'मंगलाप्रसाद पारितोषिक', साहित्य अकादेमी पुरस्कार, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के 'भारत भारती' सम्मान आदि से अलंकृत किया गया।
22 नवम्बर, 2000 को उनका देहावसान हुआ।