Dr. Lalmani Mishr
डॉ. लालमणि मिश्र -
जन्म: 11 अगस्त, 1924, कानपुर।
शिक्षा: एम.ए., साहित्यरत्न, पीएच.डी., एम. म्यूज़, (गायन), बी. म्यूज़ (सितार-तबला), 'संगीतेन्दु', डी. म्यूज़ (वीणा)।
संगीत एवं ललित कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में प्रोफ़ेसर तथा वाद्य संगीत-विभागाध्यक्ष रहे।
डॉ. मिश्र वैणिक, शास्त्रज्ञ तथा अनेक वाद्यों के कुशल वादक; नृत्याचार्य उदयशंकर के संगीत निर्देशक; संगीत की अनेक संस्थाओं के नियोजक व उन्नायक; शास्त्रीय कण्ठ-संगीत, वाद्य-संगीत एवं वृन्द-वादन की अनेक मौलिक बन्दिशों के रचयिता; श्रुति एवं चतुःसारणा दिग्दर्शक वीणा के निर्माता थे। वे बीसों गवेषणात्मक निबन्धों के लेखक और वक्तृता से भारतीय संगीत की प्राचीन परम्परा के उद्बोधक भी थे। उन्होंने इंग्लैण्ड, रूस, अमरीका, जर्मनी, फ्रांस, कैनेडा आदि अनेक देशों में जाकर विचित्र वीणा-वादन की प्रस्तुति की।
उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं: 'संगीत सरिता', 'तबला विज्ञान', 'तन्त्रीवाद' और 'भारतीय संगीत वाद्य'।
निधन: 17 जुलाई, 1979; वाराणसी।