Vyankatesh D. Madgulkar
नये मराठी साहित्य में श्री व्यंकेट दि. माडगूलकर का नाम सहज ही प्रमुखतम साहित्यकारों में लिया जाने लगा है; और नयी पीढ़ी के अग्रणी साहित्यकार के रूप में भी। श्री माडगूलकर का जन्म सतारा ज़िले के माडगूल गाँव में सन् 1927 में हुआ था; और पहला कहानी-संग्रह 1947 में प्रकाशित हुआ। अब तक अनेक कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें अधिकांश कहानी-संग्रह हैं। अनेक संक्रमण और विघटन की स्थितियों से जूझते और आघातों को सहते श्री माडगूलकर मराठी चित्रपट-लेखक रहे और आकाशवाणी के पूना केन्द्र में भी रहे हैं।