Manjula Chaturvedi

डॉ. मंजुला चतुर्वेदी - जन्म: 11 मई, 1957 आगरा (उ.प्र.) में। शिक्षा: आगरा विश्वविद्यालय से एम.ए., पीएच.डी. (चित्रकला)। अध्यापन: 1978 से आगरा एवं वाराणसी में ललित कला में शैक्षणिक कार्य। सम्प्रति महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में ललित कला विभाग में प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष। लेखन: विभिन्न पत्रिकाओं में संस्कृत एवं कला पर लेख, कविताएँ एवं शोध-पत्र प्रकाशित। पश्चिमी हिमालय की मध्यकालीन कलाओं का विशेष अध्ययन, अन्वेषण एवं सर्वेक्षण। नार्वे, जर्मनी, आस्ट्रिया, पोलैण्ड, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा में एकल तथा देश-विदेश की अनेक सामूहिक प्रदर्शनियों में भागीदारी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 'कैरियर अवार्ड' (1994), इण्डो-जर्मन फ़ेलोशिप (1993) तथा जर्मन फ़ेलोशिप (1999) से पुरस्कृत-सम्मानित।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter