Arvind Gokhale Edit By Arundhati Devstahale
अरविंद गोखले -
मराठी के नवकथा लेखकों में अग्रणी और सर्वाधिक लोकप्रिय श्री अरविंद गोखले (जन्म: 19 फ़रवरी, 1919) बम्बई, विस्कॉन्सिन और दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त कर 1943 में पुणे के एक महाविद्यालय में वनस्पति-शास्त्र के प्राध्यापक हो गये। पश्चात् 1963-79 में थरमसी मोरारजी कैमिकल कम्पनी लिमिटेड में सलाहकार का दायित्व संभाला। शिक्षा और व्यावसायिक क्षेत्र विज्ञान का होते हुए भी वे अपने युवा जीवन से ही मराठी कथा लेखन को समर्पित हो चुके थे। 1940 से अब तक पचास वर्ष की अपनी कथा-यात्रा में उन्होंने 600 से अधिक लघु एवं बृहत् कहानियाँ लिखकर मराठी साहित्य की अनुपम श्रीवृद्धि की है। उनके चालीस से अधिक कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा 'कथा और कथाकार' विषय से सम्बद्ध तीन अन्य कृतियाँ भी प्रकाशित हैं। गुजराती, हिन्दी और अंग्रेज़ी में इनकी अनेक रचनाओं के अनुवाद भी उपलब्ध हैं।
महाराष्ट्र एवं बिहार राज्य सरकार तथा एन्कौण्टर पत्रिका (लन्दन) द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत एवं सम्मानित एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक मन्त्रालय द्वारा 'एमिरेट्स फ़ेलोशिप' से गौरवान्वित श्री गोखले आज भी अनवरत रूप से साहित्य-सर्जना में संलग्न हैं।