Dr. Fateh Singh Bhati

डॉ. फतेह सिंह भाटी

1 जून 1968 को जन्म ।

सम्प्रति:  सीनियर प्रोफेसर एनेस्थेसियोलोजी एंड क्रिटिकल केयर, डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर |

कहानी संग्रह 'पसरती ठण्ड' और किस्सागोई 'कोटड़ी वाला धोरा' ।

मेरे लेखन से किसी की आँख भर आए, किसी के अधरों पर स्मित फ़ैल जाए तो लगता है दुनिया की सारी ख़ुशी मुझे मिल गई। लेखन से प्रसिद्धि, पैसा और पद की इच्छा कभी न रही। ऐसा नहीं है कि मैं कोई असाधारण व्यक्ति हूँ जिसकी सारी इच्छाएँ मर गई हों परन्तु प्रसिद्धि जैसी अस्थायी वस्तु के लिए इतना परिश्रम करना, इतनी चिन्ता करना, शतरंज की चालें चलना मुझे नहीं भाता ।

संपर्क -

ई-मेल : fatehbhati68@gmail.com https://www.facebook.com/fateh.bhati.71

मोबाइल : 9414127176

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter