Malini Gautam

मालिनी गौतम - जन्म: 20 फ़रवरी, 1972 को मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में। शिक्षा: एम.ए., पीएच.डी. (अंग्रेज़ी)। कृतियाँ: 'बूँद बूँद अहसास' (कविता-संग्रह, गुजरात साहित्य अकादमी के सहयोग से), 'एक नदी जामुनी सी'; 'दर्द का कारवाँ' (ग़ज़ल); 'चिल्लर सरीखे दिन' (नवगीत); विशेष-गुजराती, अंग्रेज़ी, मराठी, मलियालम, उर्दू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला आदि भाषाओं में कविताओं का अनुवाद प्रकाशित। सम्मान: परम्परा ऋतुराज सम्मान' (2015), 'गुजरात साहित्य अकादमी पुरस्कार' (2016), 'वागीश्वरी पुरस्कार' (2017), 'गुजरात साहित्य अकादमी पुरस्कार' (2017), 'जनकवि मुकुटबिहारी सरोज स्मृति सम्मान' (2019) आदि। सम्पादन: वरिष्ठ कवि राजेश्वर वशिष्ठ के कविता संग्रह 'सुनो वाल्मीकि' के गुजराती अनुवाद का सम्पादन। अनुवाद: समकालीन गुजराती कथाकारों की कहानियों का अनुवाद एवं लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशन। गुजराती दलित कविताओं का निरन्तर अनुवाद एवं प्रकाशन।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter