Rakesh Tiwari
राकेश तिवारी की कहानियाँ पिछले कई दशकों से हिन्दी की लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं, जिनमें सारिका, धर्मयुग, रविवार, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, हंस, कथादेश, पाखी, नया ज्ञानोदय, इन्द्रप्रस्थ भारती, आजकल, बहुवचन और परिकथा प्रमुख हैं। कुछ कहानियों का दूसरी भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है, फ़िल्म बनी है और नाट्य प्रस्तुतियाँ हुई हैं।
पेशे से पत्रकार राकेश तिवारी पत्रकारिता की लम्बी पारी के दौरान सबसे अधिक तीस वर्ष इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिन्दी दैनिक जनसत्ता में रहे, जहाँ उन्होंने उपसम्पादक से लेकर विशेष संवाददाता तक विभिन्न पदों पर कार्य किया। छिटपुट तौर पर पत्रकारिता पढ़ाना, अनुवाद और पटकथा लेखन भी किया है। कुछेक पुरस्कार और सम्मान भी उनके खाते में हैं।
कृतियाँ : नवीनतम उपन्यास राम सिंह फ़रार के अलावा फसक (उपन्यास), उसने भी देखा, मुकुटधारी चूहा और चिट्टी ज़नानियाँ (कहानी-संग्रह), पत्रकारिता की खुरदरी ज़मीन (पत्रकारिता), तोता उड़ (बाल उपन्यास), थोड़ा निकला भी करो (बालकथा-संग्रह) । उत्तराखण्ड के गरमपानी (नैनीताल) में जन्म, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से शिक्षा और दिल्ली में स्थायी निवास। वर्तमान में स्वतन्त्र लेखन और पत्रकारिता।
पता : ए-9, इंडियन एक्सप्रेस अपार्टमेंट, मयूरकुंज, मयूर विहार-1 एक्सटेंशन, दिल्ली-110096
मो. : 9811807279
ईमेल : rtiwari.express@gmail.com