Yadvendra

जन्म: 1957, आरा (बिहार)।

बनारस में पैतृक घर पर बचपन और युवावस्था बिहार में बीती। भागलपुर में स्कूली और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ साहित्यिक दीक्षा भी मिली। जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाले 1974 के छात्र आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी और ललाट पर पुलिस के डण्डे की चोट का स्थायी निशान। कुछ समय कोरबा, छत्तीसगढ़ में काम करने के बाद 1980 से लेकर मध्य जून 2017 तक लगातार रुड़की के केन्द्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान में वैज्ञानिक से निदेशक तक का सफ़र पूरा किया। हिमालयी भूस्खलन, संरचनाओं पर भूकम्प के प्रभाव और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण पर विशेषज्ञता। रविवार, दिनमान, जनसत्ता, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिन्दुस्तान, अमर उजाला, प्रभात ख़बर, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, साँचा, समकालीन जनमत इत्यादि में विज्ञान सहित विभिन्न विषयों पर प्रचुर लेखन। विदेशी समाजों की कविता कहानियों के अंग्रेज़ी से किये अनुवाद नया ज्ञानोदय, हंस, कथादेश, वागर्थ, शुक्रवार, अहा ज़िन्दगी जैसी पत्रिकाओं और अनुनाद, कबाड़ख़ाना, लिखो यहाँ वहाँ, ख़्वाब का दर, सेतु साहित्य, सदानीरा जैसे साहित्यिक ब्लॉगों में प्रकाशित। मार्च 2017 के स्त्री साहित्य पर केन्द्रित 'कथादेश' का अतिथि सम्पादन। साहित्य के अलावा यायावरी, सिनेमा और फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter