Mewaram
मेवाराम -
जन्म: 15 जुलाई, 1944 (फ़र्रुखाबाद, उ.प्र.)।
शिक्षा: एम.ए. (समाजशास्त्र)।
अपर निबन्धक, सहकारी समितियाँ, उत्तर प्रदेश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतन्त्र लेखन।
प्रकाशन: ऐतिहासिक उपन्यास 'शाह-ए-आलम', 'दाराशुकोह' और 'सुल्तान रज़िया'। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग से साहित्य 'महोपाध्याय' की मानद उपाधि से सम्मानित।