Vishnukant Shastri

विष्णुकान्त शास्त्री - जन्म: 2 मई, 1929 को कोलकाता में। प्रेसीडेंसी कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय से एम.ए., एलएल. बी. 1953 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्राध्यापक। बाद में प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष। 1994 में सेवा निवृत्त। कलकत्ता विश्वविद्यालय, कार्यकारी समिति के सीनेट तथा भारतीय हिन्दी परिषद्, भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मन्त्रालय की परामर्श समिति (1992-98) और संसदीय राजभाषा समिति (1994-98) के सदस्य रहे। अनेक राष्ट्रीय एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्बद्ध सम्प्रति उत्तर प्रदेश के राज्यपाल। कृतित्व: कवि निराला की वेदना तथा अन्य निबन्ध, कुछ चन्दन की कुछ कपूर की, चिन्तन-मुद्रा, अनुचिन्तन (समीक्षा); बांग्लादेश के सन्दर्भ में (रिपोर्ताज); स्मरण को पाथेय बनने दो, सुधियाँ उस चन्दन के वन की (यात्रा-वृत्तान्त व संस्मरण); भक्ति और शरणागत (विवेचन); ज्ञान और कर्म (चिन्तन) और अनन्त पथ के यात्री : धर्मवीर भारती (संस्मरण) अनूदित कृतियाँ उपमा-कालिदासस्य (बांग्ला से), संकल्प सन्त्रास संकल्प (बांग्ला से) तथा महात्मा गाँधी का समाजदर्शन (अंग्रेज़ी से)। सम्मान: 'आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार' (1972), 'डॉ. राममनोहर लोहिया सम्मान', 'राजर्षि टण्डन हिन्दी सेवी सम्मान' आदि से विभूषित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा डी.लिट्. की उपाधि से अलंकृत।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter