Dr. Shyam Sundar Daas
डॉ. श्यामसुन्दर दास -
डॉ. श्यामसुन्दर दास (15 जुलाई, 1875 - 1945 ई.) हिन्दी के अनन्य साधक, विद्वान् आलोचक और शिक्षाविद् थे। हिन्दी साहित्य और बौद्धिकता के पथ-प्रदर्शकों में उनका नाम अविस्मरणीय है। हिन्दी-क्षेत्र के साहित्यिक-सांस्कृतिक नवजागरण में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने और उनके साथियों ने मिल कर सन् 1893 में काशी नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कर साहित्य के संसार में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया।