Chandra Kishore Jayaswal

चन्द्रकिशोर जायसवाल - जन्म : 1940 ई., बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार। शिक्षा : एम.ए. (अर्थशास्त्र)। प्रकाशित कृतियाँ : 'गवाह ग़ैरहाज़िर', 'जीवछ का बेटा बुद्ध', 'शीर्षक', 'चिरंजीव', 'दाह', 'माँ', 'पलटनिया' (उपन्यास); 'मैं नहिं माखन खायो', 'मर गया दीपनाथ', 'हिंगवा घाट में पानी रे!', 'जंग', 'दुखिया दास कबीर', 'किताब में लिखा है', 'नकबेसर कागा ले भागा', 'तर्पण', 'आघातपुष्प' (कहानी-संग्रह); 'श्रृंगार', 'सिंहासन' (नाटक); 'आज कौन दिन है?', 'जवान की बन्दिश', 'शिक़स्त', 'त्राहिमाम्' (एकांकी)। अन्य: राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम द्वारा 'गवाह ग़ैरहाज़िर' उपन्यास पर 'रुई का बोझ' शीर्षक से फ़िल्म निर्मित, दूरदर्शन द्वारा 'हिंगवा घाट में पानी रे!' कहानी का फ़िल्मांकन एवं प्रसारण। पुरस्कार तथा सम्मान : रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान, बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान, आनन्द सागर कथाक्रम सम्मान, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् द्वारा साहित्य साधना सम्मान ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter