Sushil Kumar Gautam
सुशील गौतम -
जन्म: 1945, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)।
शिक्षा: उर्दू, चित्रकला, कृषिविज्ञान और क़ानून की पढ़ाई के बाद न किसान बना न क़ानूनविद बन पाया।
सृजन: कातिब और कलाकार, फ़िल्म लेखक, निर्माता और निर्देशक, दस वृत्तचित्र बनाये, चार छोटे और एक बड़ा धारावाहिक, टेलीफ़िल्म, कुछ लघु फ़िल्में, एक रेडियो धारावाहिक बनाया और चालीस से अधिक वृत्तचित्र लिखे; कुछ रेडियो रूपक भी।
ख़बरनवीसी में भी तक़दीर आज़मायी। इसी दौर में दो पुस्तकें लिखीं (आदिवासीगढ़ छत्तीसगढ़ और वृत्तचित्र लेखन) साथ-साथ व्यंग्य, लेख, यात्रा वृत्तान्त और कुछ कहानियाँ । अधिकांश रचनाएँ देशबन्धु (रायपुर) और अक्षरपर्व में प्रकाशित हुईं। चार-छ: अन्यत्र स्थानों पर । कुल जमा एक उपन्यास लिखा जो आपके हाथों में है।