Dixit Dankauri
दीक्षित दनकौरी
मूल नाम : भुवनेश्वर प्रसाद दीक्षित, जन्म : 4 सितम्बर 1956, अमरोहा (उ.प्र.)
आकाशवाणी, दूरदर्शन, विभिन्न टी.वी. चैनलों एवं पाकिस्तान, इंग्लैंड, त्रिनिडाड, टोबेगो, मॉरीशस, केन्या, नेपाल सहित देश-विदेश के सैकड़ों कवि सम्मेलनों/मुशायरों/गोष्ठियों/नशिस्तों में ग़ज़ल पाठ, संचालन, संयोजन। प्रकाशित कृतियाँ : ग़ज़ल संग्रह डूबते वक्त...(5 संस्करण), ग़ज़ल साधक दीक्षित दनकौरी (2 संस्करण), गज़ल संग्रह सब मिट्टी।
सम्पादन : ग़ज़ल दुष्यंत के बाद (3 खण्ड), हिन्दी ग़ज़ल यानी, ग़ज़ल कुंभ 2018, ग़ज़ल कुंभ 2019, ग़ज़ल कुंभ 2020, ग़ज़ल कुंभ 2022, चल गोरी दोहापुरम (बेकल उत्साही का दोहा-संग्रह)। रमेश 'तनहा', जमील हापुड़ी, मुज़फ़्फ़र हनफी, विजेन्द्र सिंह 'परवाज़', अशोक रावत, शैलजा नरहरि, गोविन्द गुलशन, मधुप मोहता, बसन्त चौधरी सहित लगभग 20 शायरों/कवियों की ग़ज़लों/रचनाओं का सम्पादन।
सह सम्पादन : हिन्दुस्तानी ग़ज़ल (सं. कमलेश्वर)
संयोजक : ग़ज़ल कुंभ
प्रसार भारती से अनुबन्धित
देश-विदेश की लगभग 150 साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत।
मोबाइल : +91-9899172697
ई-मेल : dixitdankauri@gmail.com