Sarvesh

सर्वेश - (ट्रैक्ल फ़ोटो पत्रकार व पर्वतारोही) 28 साल से फ़ोटो पत्रकारिता में सक्रिय। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की कवरेज, उत्तरकाशी और गुजरात के भूकम्प, गुजरात और बुन्देलखण्ड के सूखे की कवरेज। कोयले की खदान से लेकर हिमालय की 17,500 हज़ार फुट से ज़्यादा ऊँचाई तक चढ़ने और स्कूटर से 9000 फुट की ऊँचाई तक जाने का अनुभव। सीतामढ़ी दंगा, कुम्भ मेला, बाढ़, लद्दाख फेस्टिवल, हिमालय कार रैली, महिला कमांडो आदि की कवरेज। देश के भीतर व्यापक भ्रमण के साथ-साथ स्पेन, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, श्रीलंका, जर्मनी आदि देशों की यात्रा। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में वर्ष 2001 में महिलाओं पर केन्द्रित एकल फ़ोटो प्रदर्शनी तथा वर्ष 2008 में बच्चों पर केन्द्रित एकल प्रदर्शनी। फूजी फ़िल्म ग्रुप शो (सुपर 6) सहित अन्य ग्रुप फ़ोटो प्रदर्शनी। पुरस्कार व सम्मान: सूचना व प्रसारण मन्त्रालय द्वारा आयोजित कारगिल फ़ोटो प्रतियोगिता में पुरस्कार हिन्दी अकादमी से पुरस्कृत गौड फ्रे अवार्ड सहित कई अन्य पुरस्कार व सम्मान। विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रोग्राम सोनी टीवी (विमेन एचिवर्स), स्टार टीवी (लाखों में एक), दूरदर्शन (तेजस्विनी), लोकसभा टीवी (हौसलों की उड़ान), आई बी एन-7 (ज़िन्दगी लाइव) आदि अन्य टीवी चैनलों पर वृत्तचित्र व कार्यक्रम प्रसारित। गत चार वर्षों से कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त। दैनिक 'हिन्दुस्तान' में 2008 से 2014 तक बतौर स्टाफ़ फ़ोटोग्राफ़र कार्य।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter