Sambhudutt Sati
शम्भूदत्त सती -
युवा कवि और कथाकार शम्भूदत्त सती का जन्म 12 दिसम्बर, 1967 को उत्तराखण्ड के एक अत्यन्त पिछड़े छोटे से गाँव भासी, अल्मोड़ा में हुआ। हिन्दी साहित्य में एम.ए. श्री सती की संगीत, और नाटक के प्रति अपार रुचि रही। बचपन में घर की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं रही। प्रवासी बन जब दिल्ली पहुँचे तो वहाँ मुलाक़ात हुई सुप्रसिद्ध साहित्यकार मनोहरश्याम जोशी से और उनके साथ कार्य करने का अवसर पा गये। जोशी जी के शिष्यत्व में ही क़लम घिसाई शुरू की। साथ ही टेलीविज़न और फ़िल्म लेखन में सहयोग।
पिछले लगभग सत्रह वर्षों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविता, कहानी, निबन्ध, अनुवाद, रेखाचित्र प्रकाशित होते रहे हैं। किताब के रूप में 2005 में पहला कविता संग्रह 'जब साँझ ढले' प्रकाशित हुआ और उसके बाद यह पहला उपन्यास।