Mohankishore Diwan

मोहनकिशोर दीवान - जन्म 2 अक्तूबर, 1940, पंजाब में डी.ए.वी. कॉलेज जालन्धर से बी.ए. ऑनर्स। गत चार दशकों से पत्रकारिता, लेखन, कला, जन सम्पर्क एवं विज्ञापन के क्षेत्रों में सक्रिय काउन्सिल ऑफ़ एडवर्टाइज़िंग के सभापति रहे। टाइम्स ऑफ़ इण्डिया, ज्ञानोदय, जे.के. एवं आई.आई.टी. खड़गपुर में भी कार्यरत रहे। अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड, फ्रांस, इटली, हालैण्ड, स्विट्ज़रलैण्ड, हाँगकाँग, बैंकाक, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि देशों की यात्राएँ कीं। पिछले क़रीब चार दशकों से कलकत्ता में निवास। देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लेखन प्रकाशित। कविता-संग्रह 'छोटी-छोटी सच्चाइयाँ' विशेष रूप से चर्चित रहा है। काव्य और कला की एक नयी विधा 'पोएटिंग्स' के जन्मदाता। इनकी 'पोएटिंग्स' की एकल प्रदर्शनियाँ भी आयोजित हुई हैं।