Jitendra Visaria

जितेन्द्र विसारिया - जन्म: 20 अगस्त, 1980 नुन्हाटा, भिड (म.प्र.)। शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी. (हिन्दी साहित्य) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (म.प्र.)। हिन्दी सृजनात्मक लेखन में डिप्लोमा म.गाँ.अ.हि.वि.वि., वर्धा (महाराष्ट्र)। रचनाएँ: आलोचना, फ़िल्म समीक्षा, शोध-पत्र, कविताएँ और अनुवाद आदि प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं, ई-मैगज़ीन व ब्लॉगस पर प्रकाशित तथा आकाशवाणी से प्रसारित। 'जख़्म' (उपन्यास); 'नये सजन घर आए' (कहानी-संग्रह); 'आत्मकथाओं का वैश्विक परिदृश्य और हिन्दी दलित आत्मकथाएँ' तथा बुन्देली महाकाव्य 'आल्हखण्ड : एक अन्तर्जनपदीय प्रभाव' (आलोचना) प्रकाशित। सम्पादन: प्रताप समाचार, आखरमाटी, अभिव्यंजना और युवा दख़ल जैसी साहित्यक तथा सांस्कृतिक पत्र-पत्रिकाओं में सम्पादन सहयोग। सम्मान: राजीव गाँधी नेशनल फ़ेलोशिप (यू.जी.सी. नयी दिल्ली), जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (संस्कृति मन्त्रालय, भारत सरकार) और रैंक ऐंड वोल्ट अवॉर्ड (एयर इंडिया)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter