Sheodayal
शिवदयाल -
जन्म: 1960, ज़िला सीवान के शीतलपुरा (मैरवा ग्राम में ।
शिक्षा: एम. ए. (श्रम एवं समाज कल्याण)।
सन् 1974-77 के बिहार आन्दोलन में सक्रिय हिस्सेदारी। आन्दोलन के अनन्तर निकली परिवर्तनकारी धाराओं से जुड़ाव।
लेखन-प्रकाशन: कई चर्चित कहानियाँ एवं उपन्यास समेत दर्जनों वैचारिक निबन्ध प्रकाशित। 'छिनते पल छिन' (उपन्यास) तथा 'बिहार की विरासत' (वैचारिक) प्रमुख कृतियाँ गत्यात्मकता एवं विकास पर केन्द्रित पत्रिका 'सहयात्री' के सम्पादन से सम्बद्ध पंचायत राज, गवर्नेस एवं विकास आदि विषयों पर पुस्तकों/प्रशिक्षण सामग्री का निर्माण एवं सम्पादन कार्य।