Harivansh Rai Bachchan
हरिवंश राय बच्चन -
(27 नवम्बर, 1907- 18 जनवरी, 2003)।
प्रारम्भिक शिक्षा उर्दू में, तदुपरान्त प्रयाग विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में एम.ए. और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएच.डी. ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्यापन। बाद में भारत सरकार के विदेश मन्त्रालय में हिन्दी विशेषज्ञ। अनन्तर राज्यसभा के मनोनीत सदस्य (1966)।
प्रकाशन : 24 कविता संग्रह, जिनमें प्रमुख हैं—'मधुशाला', 'निशा निमन्त्रण', 'प्रणय पत्रिका', 'मधुकलश', 'एकान्त संगीत', 'सतरंगिनी', 'मिलन यामिनी', 'बुद्ध और नाचघर', 'त्रिभंगिमा', 'आरती और अंगारे', 'जाल समेटा', 'आकुल अन्तर' तथा 'सूत की माला'; साथ ही विविध लेखन (विस्तृत 4 रचना-सूची परिशिष्ट पृष्ठ पर)।
पुरस्कार/सम्मान : 'दो चट्टानें' (कविता-संग्रह) के लिए 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार'; 'सोवियतलैंड नेहरू पुरस्कार'; एफ़्रो एशियाई सम्मेलन का 'कमल पुरस्कार'; 'क्या भूलूँ क्या याद करूँ' (आत्मकथा) के लिए बिड़ला फ़ाउंडेशन का 'सरस्वती सम्मान'; उ.प्र. सरकार द्वारा 'यश भारती सम्मान' (1994)। भारत सरकार द्वारा 'पद्मभूषण सम्मान' (1976)।