Dr. T.R. Bhatt

डॉ. टी.आर. भट्ट - टी.आर. भट्ट का जन्म 29 अक्टूबर, सन् 1944 को हुआ। अपनी जन्मभूमि कर्नाटक में हिन्दी के शलाका पुरुष माने जाने वाले श्री भट्ट ने हिन्दी-कर्नाटक तुलनात्मक साहित्य -लेखन के विशेषज्ञ, अनुवाद-साहित्यह को जीवन्तता प्रदान करने वाले एक समर्थ लेखक और कुशल प्राध्या पक के रूप में सुविख्यात हैं। बहुभाषा-भाषी प्रो. भट्ट का कन्नथड़ सहित हिन्दी, संस्कृहत, प्राकृत और अंग्रेज़ी भाषाओं पर समान अधिकार है। कन्नेड़ और हिन्दी साहित्य का तुलनात्म क अध्यकयन और अनुवाद प्रो. भट्ट का प्रमुख कार्य-क्षेत्र है। इस विषय पर इनके अनेकों ग्रन्थ प्रकाशित हैं। इन्हों ने अपने शोध-पत्रों और व्या ख्यारनों के माध्ययम से ही हिन्दी और कन्नेड़ साहित्यत का तुलनात्म क परिदृश्यट गम्भीरतापूर्वक प्रस्तु‍त किया है। डॉ. भट्ट यू.जी.सी. की विभिन्नत अनुसन्धान योजनाओं से विज़िटिंग एसोसिएट के रूप में जुड़े रहे हैं। अपने कार्यक्षेत्र में मौलिक अनुसन्धान के लिए इन्हेंओ यू.जी.सी. का ‘कॅरियर अवार्ड’ भी प्राप्तह है। हिन्दी की विशिष्ट सेवा के लिए मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, भारत सरकार के अलावा उत्तदर प्रदेश हिन्दी संस्थाान सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्था्नों ने उन्हेंह सम्मारनित किया है।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter