Dr. Revati Raman

रेवती रमण - जन्म: 16 फ़रवरी, 1955, ग्राम महमादा, चौबे टोला, (पूर्वी चम्पारण) बिहार। शिक्षा: एम.ए., पीएच.डी.। प्रकाशित कृतियाँ: 'समय की रंगत' (कविता संग्रह), 'कविता और मानवीय संवेदना', 'समकालीन कविता का परिप्रेक्ष्य', 'मैथिलीशरण गुप्त', 'कविता में समकाल', 'काव्य विमर्श : निराला', 'महाकाव्य से मुक्ति', 'चिन्तामणि प्रकाश', 'प्रसाद और उनका स्कन्दगुप्त', 'भारत-दुर्दशा : कथ्य और शिल्प', 'हिन्दी आलोचना : बीसवीं शताब्दी'। सम्पादन: 'किताब'—अनियतकालीन पुस्तक समीक्षा की पत्रिका-(प्रधान सम्पादक), 'उत्तम पुरुष' (आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की एक सौ एक प्रतिनिधि कविताएँ), 'बेड़ियों के विरुद्ध' (विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की एक सौ एक प्रतिनिधि कविताएँ), 'सप्त स्वर' (सात नये कवियों की कविताएँ), 'ऋतुगन्ध', 'अमिधा', 'सम्भवा' आदि पत्रिकाओं में सम्पादक सहयोग।